Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में ठाकुर बाबा कॉलोनी में एक घर के पास तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का मजमा इस कारण से लगा था क्योंकि सुबह में करीब 11 बजे कोई भारी चीज शिक्षक मनोज सागर के घर पर गिरी, जिससे घर को खासा नुकसान हुआ। लोगों को संदेह है कि वो भारी चाीज वायुसेना के विमान से गिरी है।
मामले में पुलिस ने कहा कि उन्होंने हादसे में गिरी भारी चीज की पुष्टि के लिए वायुसेना के ग्वालियर एयरबेस से संपर्क किया था क्योंकि घटना से पहले इस इलाके के ऊपर लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की जानकारी मिली थी। वजनी धातु के गिरने से घर को काफी नुकसान पहुंचा है और इलाके में दहशत का माहौल है, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने कहा कि वायुसेना से मिलने वाले जवाब से ही पता चल पाएगा कि ये वस्तु कहां से आई है।
मकान मालिक मनोद सागर ने कहा, “हम अंदर खाना खा रहे थे तीनों, मां बाउ दोनों बालक और हम, मिसेज खाना बना रही थी। इतने में हमने बच्चे से कहा हम जा रहे है …. तो हमारे कपड़े गाड़ी में रख दो। वो कपड़े गाड़ी में रखने आया उसके बाद ऊपर से कुछ गिरा फ्लाइट जैसे ऊपर से कुछ निकला और आवाज आई। पूरा मकान ध्वस्त। वो हमें तो ये लगा कि मतलब कोई ऐसी अनिश्चिच घटना न हो गई हो। तब हमने बाहर आकर देखा सब कुशल है, मिसेज की थोड़ी स्वास्थ्य में मतलब अब घबरा गई हो या सिर में चोट जो भी, मकान पूरा ध्वस्त है। नहीं जनहानि नहीं हुई। लेकिन मिसेज में सिर में चोट है। गाड़ी भी डैमेज हो गई है और मकान भी पूरा ध्वस्त।”
SDPO प्रशांत शर्मा ने कहा, “आज दिन 11 बजे पिचौर में ठाकुर बाबा कॉलोनी में मनोज सागर जी के मकान पर आसमान से एयरफोर्स के विमान से कोई धातु जैसी वस्तु गिरी। जिससे जिससे उनके दो कमरे क्षतिग्रस्त हुए हैं। घर में सदस्य थे जो सुरक्षित हैं। पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर तत्काल पहुंच गई थी एवं ग्वालियर एयरबेस को इसकी सूचना दी गई।”