Madhya Pradesh: चार महिलाओं ने ‘महुआ’ फूल से बनी कुकीज को बनाया फलता-फूलता कारोबार

Madhya Pradesh: छिंदवाड़ा जिले के राजाखोह गांव में चार महिलाओं ने महुआ के फूलों से कुकीज बनाने का व्यवसाय चलाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की इन महिलाओं का जिक्र किया।

कभी दिहाड़ी मजदूर रहीं चार महिलाएं दो साल पहले एक साथ मिलकर कुकीज बनाने लगीं, जो इलाके की आदिवासी संस्कृति से अलग हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में उनके उद्यम का जिक्र किया, जिससे उन्हें काफी उत्साह और खुशी मिली।

महिलाओं के उत्साह ने एक MNC कंपनी का ध्यान खींचा, जिसने उन्हें अपने सीएसआर पहल के तहत व्यवसाय चलाने के लिए प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरण दिए। इन महिलाओं के प्रयासों को किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा है। ये महिलाएं इस बात का सच्चा उदाहरण हैं कि कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से क्या कुछ नहीं हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *