Kuno National Park: मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो के जंगलों में एक दिन पहले छोड़े गए चीते के दो शावकों में से एक मृत पाया गया, वन विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, “मादा चीता वीरा के शावकों में से एक, जिसकी उम्र करीब 10 महीने थी, वे शुक्रवार दोपहर जंगल में मृत पाया गया।”
अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मादा चीता वीरा और उसके दो शावकों को कूनो के जंगलों में विचरण के लिए छोड़ा था।
अधिकारी ने बताया कि एक शावक रात में अपनी मां से अलग हो गया और कुछ घंटों बाद मृत पाया गया, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारण की पुष्टि की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि वीरा और उसका दूसरा शावक एक साथ और अच्छी स्थिति में हैं।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अब 28 चीते हैं – आठ वयस्क (पांच मादा और तीन नर) और 20 भारत में जन्मे शावक, अधिकारी ने कहा कि सभी जीवित चीतों का स्वास्थ्य अच्छा है।