Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 300 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल में लगी आग

Jabalpur:  मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की सिहोरा और मझौली तहसीलों में भीषण आग लग गई, जिससे 300 एकड़ से ज्यादा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

दोपहर करीब दो बजे लगी आग तेजी से सिहोरा विकासखंड के मोहतारा, बंधा और अलगोड़ा और मझौली के मोहनिया गांव समेत कई गांवों में फैल गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग मोहतारा गांव के खेतों में लगी और तेजी से बंधा और अलगोड़ा समेत आसपास के इलाकों में फैल गई।

आग की लपटों ने कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसलों को जलाकर राख कर दिया, जिससे किसान तबाह हो गए। कटाई के मौसम से ठीक पहले उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं।

कुल मिलाकर, 300 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसलें नष्ट हो गई हैं, अधिकारियों का अनुमान है कि कुल प्रभावित क्षेत्र 500 एकड़ तक पहुंच सकता है। हालांकि आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चलता है कि ये शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

जबलपुर के कृषि अधिकारी एस.के. निगम ने बताया कि “सिहोरा क्षेत्र में आग लगने की घटना हुई थी। तुरंत राजस्व विभाग और माननीय विधायक वहां पर पहुंचे थे। लगभग जो धान का 250-300 एकड़ में प्रभावित हुआ है ऐसा मालूम हुआ है। वास्तविक रूप से कितना एरिया प्रभावित हुआ है इसके लिए कलेक्टर महोदय ने एक टीम भी भेजी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *