Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक डंपर ट्रक और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 11 और लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह हादसा सिहोरा-मझगवां सड़क पर हुआ, जबलपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने हादसे में चार पुरुषों और तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और विधायक की तरफ से घायलों को आर्थिक मदद दी गई है।
अधिकारियों के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग और घायल पड़ोसी प्रतापपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भेजा गया है।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नुंझानुंझी गांव के पास एक लोडिंग ऑटो और हाईवा ट्रक में एक्सीडेंट हो जाने से लोडिंग ऑटो में सात लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई थी। 11 लोग घायल हो गए थे जिनका समुचित इलाज सिहोरा अस्पताल और रेफर हुए मेडिकल जबलपुर में वहां पर चल रहा है। इसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा, माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा, माननीय विधायक जी द्वारा मृतकों को और घायलों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जो हाइवा ट्रक का ड्राइवर है ओमकार द्विवेदी उसको हिरासत में ले लिया गया है औऱ कठोर वैधानिक कार्रवाई उसमें की जा रही है।