Indore: मध्य प्रदेश में इंदौर सेंट्रल जेल के कैदी नौ दिन तक चलने वाले नवरात्र को धूमधाम से मना रहे हैं। इस दौरान जेल परिसर में कैदियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
कैदियों के किए गरबे को लोगों ने काफी पसंद किया वहीं उन्होंने मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था को दिखाते हुए पौराणिक ग्रंथों के प्रसंगों का मंचन किया, जेल अधिकारी अलका सोनकर बताती हैं कि महिला और पुरुष कैदी पिछले तीन साल से इस तरह का आयोजन करते आ रहे हैं।
इंदौर सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने कहा कि “गरबा एक ऐसा माध्यम है जो हमारी माता को अति प्रिय है। बंदी भाइयों और बहनों की भी इच्छा थी कि जेल में भी गरबे हम लोग जो हैं करना चाहते हैं। तो विगत तीन साल से जेल में हम लोग गरबों का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें पुरुष और महिला बंदी भाग लेते हैं।”
“बंदियों के सुधार के लिए और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव हम लोगों को निर्देश दिए जाते है, जिनका हम लोग पालन करते हैं। उसी में हम उपवास के लिए साबूदाने की खिचड़ी, मूंगफली है, फल है, दूध है वो दिया जाता है।”
जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना है कि गरबा और नवरात्र के दौरान कैदियों को जेल प्रशासन खास भोजन मुहैया कराता है, सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र की खास अहमियत है, इस दौरान लोग नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं।