Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दो दिनों में तीन बच्चों की मौत एक शेल्टर होम में हुई है और 12 बच्चे बीमार हो गए हैं, इस संबंध में एडीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र के श्री युगपुरुष धाम के शेल्टर होम में 12 साल के करण, सात साल के आकाश और आठ साल के शुभ की सोमवार और मंगलवार को मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि बच्चों की मौतों कैसे हुई, इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी, इस शेल्टर होम में करीब 200 अनाथ और मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा गया था।
महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) के अधीक्षक डॉक्टर अशोक यादव ने कहा कि 12 बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया है, उन्होंने बताया कि शरीर में पानी की कमी के कारण दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर है, सभी बीमार बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं।
एसीपी वी.सी. चौहान ने कहा कि “एक जुलाई को एक बच्चे की मौत होने पर पंचनामा कराकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रात में जो एक बच्चा खत्म हुआ है। उसमें अलग से केस दर्ज करके जांच के लिए भेजा गया है। अभी अभी पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसमें जो बच्चा 30 को खतम हुआ, उन्होंने फिट्स को कारण बताया है और जो एक तारीख को खतम हुआ, उसके उल्टी-दस्त के लक्षण थे। पीएम रिपोर्ट का वेट किया जा रहा है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।”