Indore: प्रदेश को 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का मिला प्रस्ताव- सीएम मोहन यादव

Indore: मध्यप्रदेश सरकार को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की अलग-अलग कंपनियों से करीब 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं जिनसे राज्य में लगभग 75,000 रोजगार पैदा होने का अनुमान है।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में ‘‘मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉनक्लेव 2025’’ में शामिल होने के बाद संवाददाताओं को बताया,‘‘इस सम्मेलन में हमें लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों के अमल में आने से करीब 75,000 हजार रोजगार सृजित होंगे।’’ उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में 500 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया।

यादव ने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान निवेशकों को एकीकृत सुविधा देने के लिए प्रोत्साहन पोर्टल पेश किया गया। इसके साथ ही, राज्य की वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) नीति, सेमीकंडक्टर नीति, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी नीति और ड्रोन नीति के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़े उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी अंतरिक्ष तकनीक (स्पेस-टेक) नीति बनाएगी। यादव ने बताया कि राज्य सरकार को अलग-अलग कंपनियों से पूर्व में मिले निवेश प्रस्तावों के तहत छह प्रमुख शहरों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क विकसित करने का काम शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में तीन एकड़ पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर करीब 250 करोड़ रुपये के निवेश से आईटी पार्क विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “इंदौर के परदेशीपुरा आईटी पार्क का,ये आठ-दस साल से प्रस्ताव पेंडिग था। आज एक समाचार पत्र में जरूर छपा है लेकिन वो गलत छपा है। मूलत: हमारे विभाग ने पीपीपी मॉडल पर लगभग 250 करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया ताकि ये बहुत कम समय में बहुत बड़ा पार्क लगभग तीन एकड़ से बड़ी लैंड का ये पार्क बनकर तैयार हो जाएगा। मोटे तौर पर छह शहरों में हमारे आईटी पार्क पे हमारे प्रपोजल के आधार पर काम आरंभ हो गया। जिसमें चारों महानगर- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर ये तो है ही। लेकिन रीवा और उज्जैन के अंदर में भी आईटी पार्क आरंभ हो जाएगा। जब हम अपने यहां निवेश सम्मेलन की बात करेंगे तो 500 से ज्यादा कंपनियों ने यहां सहभागिता की है और कई प्रकार की पॉलिसियां भी इसमें हमने अनाउंस किए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *