Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून मजबूत हुआ है, इसके साथ ही भोपाल के मौसम विभाग दफ्तर ने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है। राजधानी भोपाल में बारिश के बाद लोगों को उमस से काफी राहत मिली है, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी।
फिलहाल राज्य के पश्चिमी जिलों में 60 से 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा रही है, उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में रोजाना 115 से 204 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो रही है। मौसम वैज्ञानिक बी. एस. यादव ने कहा कि “पूरे प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है। विशेषकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश चल रही है। लगभग चार जिलों में हेवी रेनफॉल रिकॉर्ड किया गया है। जहां अभी आया है, रायसेन, पचमढ़ी और आष्टा में भी 60 – 70 के करीब हुआ है।
इसके साथ ही कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पांच जगह वेरी हेवी रेनफॉल जारी किया गया है, जहां पर वर्षा 115 से 204 तक हो सकती है। वो जिले हैं, सीहोर, राजगढ़, आगर मालवा, मुरैना और शिवपुरकला। विशेषकर दक्षिणी भोपाल की बात करें तो वहां पर बारिश अच्छी हो सकती है। मध्य भोपाल और उत्तर भोपाल में हल्की फुल्की वर्षा हो सकती है। टेंपरेचर भोपाल का कहेंगे तो 33 डिग्री तक अधिकतर रह सकता है, वहीं प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में बिजावर में छतरपुर जिले में 39 डिग्री दर्ज किया है, ग्वालियर की बात करें तो ग्वालियर में भी 37 डिग्री के आस-पास रहेगा।