Bhopal: मध्य प्रदेश में भोपाल के भदभदा बांध के 11 में से एक गेट को सुबह खोल दिया गया, अधिकारियों ने कहा कि मेयर मालती राय ने बताया कि झील का स्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया था, जिसकी वजह से गेट खोलना पड़ा।
उन्होंने कहा, अगर बारिश जारी रही तो और भी गेट खोलनी पड़ सकती हैं। हाल में भारी बारिश की वजह से नर्मदा नदी के बरगी बांध के 21 में से सात गेट खोल दिए गए थे। जिन 11 बांधों के कुछ गेट खोले गए हैं उनमें बानसुजारा, बिलगांव, कोलार, मोहनपुरा, पगरा, पारसदोह, पेंच, संजय सागर, थांवर और वैनगंगा शामिल हैं।
मेयर मालती राय ने कहा कि “आज की तारीख में अभी, सुबह छह बजे से अधिकारियों के द्वारा पूरी तरह से जिम्मेदारियों को निभाते हुए पुलिस-प्रशासन को सूचना करके कलेक्टर विदिशा, कलेक्टर रायसेन और भोपाल- सभी अधिकारियों से, पुलिस-प्रशासन से बातचीत करके अभी सवा नौ बजे हमने एक गेट खोला है। तालाब का पानी मेंडेंट हो गया था। इसलिए एक गेट को खोला है। आगे इसी तरह से बारिश हुई तो आगे भी हो सकता है, और गेट खोलना पड़े।”