Bhopal: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही मानसून की बारिश से राज्य के लोगों का हाल-बेहाल है, बारिश से नदियां उफान पर हैं। पानी का स्तर बढ़ने से नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे जान और माल को लगातार खतरा बना हुआ है।
प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए रविवार को दिल्ली से लौटे सीएम डा. मोहन यादव औचक निरीक्षण के लिए सीधे राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह पक्का किया जाए कि जहां भी पुल के ऊपर पानी बह रहा हो तो वहां नागरिकों को नहीं जाने दिया जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि सजग रहे और बांधों के गेट खुलने के बाद जो इलाके डूब सकते हैं वहां जरूरी सावधानी बरती जाए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “बाढ़ नियंत्रण केंद्र पर आया हूं और अभी मैंने समीक्षा की और ध्यान में आया कि बीते दिन पांच घटनाएं हुई थीं इतना बड़ा प्रदेश है लेकिन हमने कहा कि हमारी सर्तकता रहे और एक भी घटना न होने पाए खासकर के आप सब से आपके माध्यम से प्रदेश की जनता से मैं अपील करना चाहूंगा अगर पुल के ऊपर पानी बह रहा हो तो कम से कम उससे दूर रहें वहां न जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। क्योंकि इसमें छोटे-छोटे पुल पुलिया बहुत सारे हैं, प्रशासन कोशिस करता है कि कोई न जाए लेकिन उसके बाद भी अगर जा रहे हो तो आपकी जान खतरे में है आपको बचना चाहिए। कुछ डेम के गेट खुलने वाले हैं कल। अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सभी को स्थिति के बारे में सूचित करना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए ताकि किसी को भी परेशानी न हो। अधिकारी, विशेष रूप से कलेक्टर, एसपी और वरिष्ठ अधिकारी अलर्ट मोड पर होंगे, इसलिए मैं यहां जांच के लिए आया हूं कि हमारे लोग अपना कर्तव्य अच्छे से निभा रहे हैं।”