Bhopal: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित किए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर नतीजों का ऐलान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “यह बहुत संतोष की बात है कि लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक लड़की ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। ये शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों का नतीजा है। कमियों को दूर करने के लिए प्रयास किए गए… हम भाग्यशाली हैं कि एनईपी के अनुसार परीक्षा के ठीक बाद परीक्षा हो रही है, मैं सभी छात्रों को बधाई देता हूं।”
“मुझे इस बात का संतोष है कि बेटियों ने अपनी क्षमता और योग्यता से सरकारी व्यवस्थाओं के दायरे में रहकर भी अपनी … सूची में स्थान बनाया। 500 में से 500 नंबर लाए। मुझे मालूम नहीं कि पिछली बार कभी मिले होंगे। यह बेटियों की क्षमता, सरकार के मंत्रालय द्वारा, शिक्षा विभागों द्वारा जो प्रॉपर मॉनिटरिंग की गई।”
इसके साथ ही कहा कि “हम सब का सौभाग्य है ऐसा आना जब परीक्षा के तुरंत बाद रिजल्ट आना। ये तीसरा राज्य है। एक तरह से पूरा साल बच्चों का बिगड़ता था, उससे बचने के लिए और खासकर नई शिक्षा नीति को लागू करने का अच्छा अवसर है।”