Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) के कुछ छात्र छात्रावास के भोजनालय में खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। संस्थान के सूत्रों ने बताया कि खाना खाने के बाद बीमार पड़े दो दर्जन से अधिक छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
एमएएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर के. के. शुक्ला ने कहा कि ‘‘मैंने ‘चीफ वार्डन’ और चिकित्सक से बात की है। मुझे बताया गया कि कुछ छात्र दस्त से पीड़ित हैं, चिकित्सकों ने उन्हें (संस्थान में) दवा दी और कमजोरी महसूस कर रहे पांच से सात छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वे लौट आए हैं।”
शुक्ला ने कहा कि वह शहर से बाहर थे, इसलिए उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि एमएएनआईटी में मौजूद अधिकारी छात्रों के बीमार होने का कारण शायद बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘कई लोगों ने खाना खाया लेकिन कुछ को ही दिक्कत हुई। मैं यह नहीं कह सकता कि उन्होंने क्या खाया था।’’
निजी अस्पताल के मालिक डॉ. उमेश शारदा ने कहा कि “मेरे पास करीब 19 बच्चे हॉस्पिटल में कल शाम को सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक आए हैं। सभी को एक ही तरह की शिकायतें, दस्त, उल्टी, बुखार और पेट दर्द। अधिकतर बच्चे ठीक हो गए हैं। इसमें से काफी बच्चों की छुट्टी हो जाएगी। इस तरह से एक जगह से इतने बच्चों का आना विचार करता है पॉइजनिंग का मैटर लगता है।मोस्ट प्रोबेब्ली फूड पॉइजनिंग के चांस ज्यादा है।”
छात्रों का कहना है कि “पहले से ही हम सेम खाना ही खा रहे हैं, पता नहीं कल सुबह हमको वॉमिटिंग होने लगा और लूज मोशन होने लगा। पेट खराब लगने लगा, चक्कर आ रहे थे और आंखें जल रही थी। मैस का ही खाना खाया था।”