Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि पांचवां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित किया जाएगा, सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस आयोजन का मकसद क्षेत्र में निवेश आकर्षित करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है।
सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में भी बताया, उन्होंने रीवा एयरपोर्ट के हाल ही में हुए उद्घाटन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम ने कहा कि कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों, निवेशकों और सरकारी अधिकारियों सहित 4000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होने की उम्मीद है। नई औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखने और मौजूदा परियोजनाओं का उद्घाटन करने की योजना की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “मध्य प्रदेश सरकार अपने घटन के साथ ही लगातार हमारे अपने मध्य प्रदेश को औद्योगिक निवेश और रोजगार की दिशा में लगातार युवाओं को अवसर मिले हमारे हर युवा को काम मिले इसलिए हर सेक्टर में समान रूप से काम कर रही है। खासकर के हमारे लिए आईटी का सेक्टर हो या हमारे लिए एमएसएमई उद्योग का सेक्टर हो। हैवी इंडस्ट्री का सेक्टर हो, खनिज और वन सम्पदा से लगाकर के फूड इंडस्ट्री तक सभी क्षेत्रों में लगातार रोजगार निवेश के अभियान को हमने लगाया हुआ है। 23 तारीख को हमारी पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव रीवा में होने वाली है। मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार जिस प्रकार से हमने ये अभियान को हाथ में लिया है। हमें सकारात्मक संदेश अभी तक मिले हैं। हमने अपनी रीजनल कॉन्क्लेव रीवा में करने के लिए तीन दिन पहले ही हमने एयरपोर्ट का शुभारंभ किया है, यहीं से हम कंटेनर डिपो भी बनाने वाले हैं और ये रीवा का बहुत महत्वपूर्ण अंचल है जो बुंदेलखंड को जोड़ते हुए विकास के लिए एक नए कीर्तिमान बनाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे लिए लगातार अलग अलग स्थान पर इन सारी चीजों को करने के लिए यहां प्रदेश के अंदर उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर इत्यादि स्थानों पर अभी हम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कर चुके हैं और इसी को सफल बनाने के लिए मुंबई, कोयंबटूर, बैंग्लोर, कोलकाता इत्यादि स्थानों पर रोड शो करके भी आए हैं। इसके माध्यम से लगभग दो लाख 43 हजार 256 करोड़ का अभी तक का निवेश हमको प्राप्त हुआ है और लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त हुए हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि रीजनल कॉन्क्लेव में जिस तरह से उत्साह दिखाई दे रहा है। लगभग चार हजार से ज्यादा प्रतिभागी इसमें भाग लेने वाले हैं।”