Varun Dhawan: अभिनेता वरुण धवन, जो इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की सफलता को लेकर चर्चा में हैं, शनिवार को मुंबई मेट्रो में किए गए एक स्टंट की वजह से विवादों में घिर गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वरुण धवन को मेट्रो कोच के अंदर पुल-अप्स करते हुए देखा गया, जिसके बाद मुंबई मेट्रो प्रशासन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
यह घटना उस समय की है जब वरुण धवन ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो से एक सिनेमा हॉल पहुंचे थे, जहां वह फैंस को सरप्राइज देने वाले थे। उन्होंने मेट्रो से एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की थी और फैंस से पूछा था कि वह किस थिएटर जा रहे हैं। इसके कुछ ही देर बाद वीडियो सामने आया, जिसमें वह मेट्रो के ऊपर लगे मेटल रॉड से लटककर एक्सरसाइज करते नजर आए।
मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से रीशेयर करते हुए एक एडवाइजरी जारी की। पोस्ट में कहा गया कि इस तरह के वीडियो में एक डिस्क्लेमर होना चाहिए, ताकि लोग ऐसी हरकतों की नकल न करें।
मेट्रो प्रशासन ने साफ किया कि मेट्रो कोच के अंदर बातचीत या सामान्य गतिविधियां ठीक हैं, लेकिन हैंडल और रॉड केवल यात्रियों के सहारे के लिए होते हैं, न कि स्टंट या एक्सरसाइज के लिए। साथ ही चेतावनी दी गई कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या यात्रियों को असुविधा देने पर मेट्रो रेलवे एक्ट 2002 के तहत जुर्माना या सजा भी हो सकती है।
पोस्ट के अंत में हल्के अंदाज में लिखा गया,“घूमें-फिरें, लेकिन यूं लटकें नहीं,”और यात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील की गई।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मेट्रो प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि सेलेब्रिटीज को भी सार्वजनिक स्थानों पर जिम्मेदारी दिखानी चाहिए, ताकि लोग उनसे सही सीख लें।