Mumbai rain: लगातार हो रही बारिश को लेकर सीएम शिंदे ने की समीक्षा बैठक

Mumbai rain: मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है, पटरियों पर पानी आने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, इसके साथ ही सड़कों पर भी लंबे जाम के हालात बने हुए हैं।

बारिश से होने वाली समस्याओं की समीक्षा करने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बीएमसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बीएमसी के कंट्रोल रूम का भी दौरा किया।

शहर के कुछ हिस्सों में कल रात से छह घंटे में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया, मध्य रेलवे रुट पर लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं साथ ही फ्लाइट पर भी असर पड़ा है।।

बीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम विभाग ने मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *