Mumbai: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, इनमें मुंबई के कई सबस्टेशन भी शामिल हैं।
जिन स्टेशनों का पुनर्निर्माण हो रहा है, वहां शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, यात्रियों को जानकारी देने की आधुनिक प्रणालियां, इंतजार करने के लिए विशाल जगह, कार्यकारी लाउंज, परिसंचारी क्षेत्र और भव्य बरामदे जैसी सुविधाएं होंगी।
इनका मकसद मुंबई के लोकल ट्रेन में रोजाना यात्रा करने वाले लाखों लोगों को आराम पहुंचाना है, यहां जिन स्टेशनों का पुनर्निमाण हो रहा है, उनमें चिंचपोकली, परेल, माटूंगा और वडाला रोड शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्मित 103 स्टेशनों का वर्चुअल उद्धाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद भारतीय रेल नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना और उनके सतत विकास के लिए लंबे अर्से की योजनाओं पर अमल करना है।
मध्य रेलवे मुख्य जन संपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने बताया कि “अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूरे भारतीय रेलवे के अंदर 1332 स्थानकों का विकास किया जा रहा है। उनमें मध्य रेलवे के 80 और महाराष्ट्र के 132 स्थानकों का समावेश है। इन स्थानकों में से अभी 12 स्थानकों में जो नियोजित काम था, वो काम पूरा किया गया है। इसमें मुंबई मंडल के पांच स्थानकों का समावेश है। इसमें परेल, चिंचपोकली, माटूंगा, वडाला रोड और शहाड स्थानों का समावेश है। इसमें हर स्थानक अपनी आवश्यकतानुसार पुनर्निर्मित किया गया है।”
“सुशोभीकरण जिन स्थानक का किया गया है, उसमें एक चीज का ध्यान रखा गया है कि ये स्थानक, जो 2016 से केवल महिलाओं द्वारा पूरी तरह संचालित स्थानक है, उसी के उपलक्ष्य में यहां इस पिंक स्थानक की जो सूचनाएं हैं, या जो सुशोभीकरण किया गया है, वो भी उसको ध्यान में रखते हुए किया गया है। इन सभी स्थानकों का जो शुरुआत है वो आदरणीय पंत प्रधान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शीघ्र ही की जाने की संभावना है।”