Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई में दो मंजिला शॉप-कम-रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से सात साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये घटना चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई, उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के बेसमेंट में शॉप और उसके ऊपर लोग रहते थे।
दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि आग बेसमेंट में बनी दुकान के बिजली के तारों और दूसरे सामान में लगी। इसके बाद आग बिल्डिंग में फैल गई।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।