Mumbai: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पारसी समुदाय ने भारत के विकास में चुपचाप महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने इस यात्रा में गुजराती अखबार ‘मुंबई समाचार’ की भूमिका की सराहना की, एशिया के सबसे पुराने अखबार की 200 साल की उल्लेखनीय यात्रा पर आधारित है।
डॉक्यूमेंट्री ‘मुंबई समाचार- 200 नॉट आउट’ को जारी करने के बाद शाह ने कहा कि इसे संचालित करने वाले कामा परिवार ने विश्वास की पत्रकारिता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रकाशन के अपने 203वें वर्ष में प्रवेश करने के साथ ‘‘मुंबई समाचार’’ मुंबई की पहचान का एक अभिन्न अंग बन गया है। शाह ने कहा, ‘‘यहां राजवंश 200 साल तक नहीं चलते, लेकिन एक अखबार इतने लंबे समय से टिका हुआ है।’’
‘मुंबई समाचार’ को विश्वसनीय समाचार संस्थान बताते हुए उन्होंने एक पुरानी कहावत को याद किया कि ‘मुंबई समाचार’ में छपी हर बात सच होती है। इस कार्यक्रम में ‘मुंबई समाचार’ के प्रबंध निदेशक होर्मुसजी एन. कामा भी मौजूद थे। ‘मुंबई समाचार-200 नॉट आउट’ स्वतंत्रता आंदोलन में अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका, निष्पक्ष रिपोर्टिंग के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता और इसकी सफलता के पीछे के तथ्यों पर प्रकाश डालता है।
इस डॉक्यूमेंट्री को 40 देशों में एक साथ जारी किया गया, जो न केवल ‘मुंबई समाचार’, बल्कि पूरे समाचार पत्र उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करता है। ‘मुंबई समाचार-200 नॉट आउट’ के ट्रेलर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जून 2022 में अखबार के द्विशताब्दी समारोह में जारी किया था।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि “परन्तु यह बहुत स्वाभाविक है कि क्योंकि दो शताब्दी तो डायनेस्टी भी नहीं चलती है। लेकिन ये अखबार दो शताब्दी तक चला। देश का कानून का क्षेत्र हो, औधोगिक विकास का क्षेत्र हो, फिनटेक को आगे बढ़ना हो या आईटी सेक्टर में सबसे पहले शुरुआत करना हो। चाहे एटॉमिक साइंस को आगे बढ़ना हो, चाहे बांग्लादेश पर विजयी दिलानी हो हर जगह आप बारीकी से देखेंगे तो पिछड़े पारसी खड़ा है जो चुपचाप खड़ा है। चाहे जमशेद जी टाटा हों, चाहे अभी की टाटा की पीढ़ी हो, चाहे होमी बाबा हो, चाहे सोली सोराबजी हो, हर क्षेत्र में चुपचाप कोई डिमांड किए वैगरह योगदान करते आ रहे हैं। ऐसा शायद ही किसी देश में कोई माइनॉरिटी होगा। मैं तो भगवान को प्रार्थना करता हूं सभी दुनिया की माइनॉरिटी आप जैसी हो।”