Mumbai: नवी मुंबई के एक ट्रक टर्मिनल में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर दो धमाके हुए और कम से कम आठ गाड़ियां जल गई हैं, इनमें से कुछ माल से लदे हुई थीं।
अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में रविवार देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
वाशी फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी यूबी आकरे ने बताया, “तुर्भे ट्रक टर्मिनल में रात करीब 11:15 बजे आग लगी। जैसे ही हमें सूचना मिली, हमारी अग्निशमन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं।”
उन्होंने बताया, “आसपास गैस सिलेंडर होने के कारण दो धमाके हुए, जिससे स्थिति और खतरनाक हो गई।” अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुल आठ दमकल गाड़ियां तैनात की गईं, जिनमें से छह वाशी से और दो एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) की थीं।
आकरे ने बताया, “हमारी टीमें स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रात भर काम करती रहीं। आखिरकार सोमवार सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया, कूलिंग ऑपरेशन अब भी जारी है।”
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी टर्मिनल में खड़े करीब 40 ट्रकों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने में कामयाब रहे। आकरे ने कहा कि आग लगने के सही कारण की जांच की जा रही है।