Monsoon: मुंबई में भारी बारिश से कुछ जगहों पर पानी भर गया है, स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि गांधी मार्केट, दादर, हिंदमाता, परेल, अंधेरी सबवे और सायन जैसे जगहों पर पानी भर गया है। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया।
हालांकि बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन यानी बीएमसी के प्रवक्ता ने कहना है कि पानी भरने की कोई शिकायत हमें नहीं मिली है। वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने कहा कि लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। लेकिन कुछ यात्रियों का कहना है कि ट्रेनें 10-15 मिनट देरी से चल रही हैं।
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि बारिश की वजह से शहर और उपनगरों में कहीं भी बस का रूट नहीं बदला गया। अधिकारी ने कहा कि इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने मुंबई में बूंदाबांदी और मूसलाधार बारिश हो सकती है।
उन्होंने कहा कि सुबह 10.03 बजे अरेबियन सी में 3.78 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी और रात नौ बजकर पैंतीस मिनट पर 3.23 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। सिविक अधिकारी ने कहा कि सुबह आठ बजे खत्म होने वाले 24 घंटे के भीतर औसतन 83 मि.मी. बारिश दर्ज की गई, पूर्वी भागों में 45 मि. मी. और पश्चिमी इलाकों में 39 मि. मी. बारिश हुई, मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश होने के आसार है।