Maharashtra: महाराष्ट्र के मुंबई में 3 जनवरी सुबह एक ट्रक-ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े कई वाहनों से टकरा गया। ये घटना धारावी-माहिम जंक्शन पर सुबह करीब चार बजे हुई।
साहू नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर माणिक नलावड़े ने कहा, “ये जो ड्राइवर है आपकी कंटेनर से ऊपर की तरफ से सूरत जा रहा था। जब ये चौक पर आया और जब उधर से ये टर्न ले रहा था तो ड्राइवर का कहना है कि ब्रेक लगा नहीं तो उस साइड से जितना भी गाड़ी पार्किंग थी, तो गाड़ी को उसने ठोकर मार के ये सारी गाड़ी खाई के पास पार्किंग में थी तो सब गाड़ी खाई में चली गई। छह गाड़ी है। ”
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। साहू नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर माणिक नलावड़े ने कहा, “ड्राइवर के पैर में मामूली चोट आई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हम आगे की पूछताछ कर रहे हैं।”