Maharashtra: 31 दिसंबर की रात को नए साल के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस भी पूरी तरह सतर्त है। पुलिस ने मुंबई में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर नौ एडिशनल कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 30 डीसीपी रैंक के अधिकारी, 55 एसीपी रैंक के अधिकारी, तकरीबन 2100 अन्य अधिकारी और 12 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
उन्होंने कहा, “मुंबई पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम के साथ साथ ट्रैफिक के भी कुछ नियोजन किए हैं। सभी नागरिकों से हमारी ये गुजारिश रहेगी, जहां जहां पर पुलिस ने जो निर्देश दिए हैं उनका पालन करें। जहां भी पुलिस की मदद की जरूरत पड़ती है तो हमारा 100 नंबर या 102 पर कॉल करें। हमारी पैट्रोलिंग मोबाइल तुरंत रिस्पॉन्स करेंगी।”