Maharashtra polls: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और सीनियर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
शिंदे ठाणे के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अजित पवार अपने गढ़ बारामती से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी थे। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ दिग्गज दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को कोपरी-पचपाखड़ी से मैदान में उतारा है।
उधर अजित पवार का मुकाबला शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है, ये उप-मुख्यमंत्री के भतीजे भी हैं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख चार नवंबर है।
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।