Maharashtra: महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट बस की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने ये जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। उन्होंने कहा, “प्राइवेट बस कोल्हापुर से मुंबई जा रही थी वो खड़े ट्रक से टकरा गई। बस के ड्राइवर का स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो देने के कारण ये हादसा हुआ।”
उन्होंने बताया कि घटना में 18 यात्री घायल हो गए और उन्हें रायगढ़ जिले के कामोठे के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से चार महिलाओं समेत आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है, अधिकारी के मुताबिक खोपोली पुलिस मामले की जांच कर रही है।