Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तत्काल तबादला करने का निर्देश दिया।
सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग को कांग्रेस समेत कई राजनैतिक दलों से शिकायतें मिलीं थीं। इसके बाद ये निर्देश जारी किए गए, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार उनके बाद कैडर के सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल बनाने का भी निर्देश दिया गया।
हाल में एक रिव्यू मीटिंग के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने अधिकारियों को निष्पक्ष रहने के आदेश दिए थे, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है।