Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे जिले में मजदूरों के कैंप में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात घायल हो गए, पुलिस ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।
पिंपरी चिंचवड के एडिशनल सीपी वसंत परदेशी ने कहा कि “ऐसा मालूम होता है कि पानी के प्रेशर की वजह से टंकी फट गई, जिससे वो ढह गई।” उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।
अधिकारी ने बताया कि “तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।” पिंपरी चिंचवाड़ा के एडिशनल सीपी वसंत परदेशी ने कहा कि “यह एनसीसीएल कंपनी का एक लेबर कैंप है, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी है। जो सवेरे साइड में जो नल लगे होते हैं, उसमें नहा रहे थे सब सवेरे, जो उनका रूटीन है। सभी कुछ बिहार और झारखंड से हैं, उनकी फैमिली यहां है और नहाते वक्त शायद पानी के प्रेशर की वजह से टंकी फट गई है शायद। तीन लोगों की जगह पर मौत हो गई है और सात लोग जख्मी है। उनको अस्पताल भेजा गया है। बाकी लीगल कार्रवाई पुलिस कर रही है।”