Maharashtra: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के दादर में पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
समारोह में मुंबई की डीजीपी रश्मि शुक्ला और कमिश्नर विवेक फणसलकर ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों के किए गए हमले में ड्यूटी के दौरान दस पुलिस कर्मचारी शहीद हुए थे।
तब से हर साल 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मचारियों के सम्मान में ये दिवस मनाया जाता है।