Maharashtra: लातूर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में डिनर के बाद करीब 50 लड़कियों की तबीयत बिगड़ी

Maharashtra:  महाराष्ट्र के लातूर शहर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में डिनर करने के बाद अचानक करीब 50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

‘पुरणमल लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक’ के इस हॉस्टल में करीब 324 छात्राएं रहती हैं। अधिकारियों ने बताया कि करीब सात बजे छात्राओं ने चावल, चपाती, ‘ओकरा’ सब्जी खायी और दाल का सूप पीया। रात साढ़े आठ बजे तक उनमें से कई को बेचैनी महसूस हुई और उल्टी होने लगी। खबर मिलते ही कॉलेज के प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे और लातूर में विलासराव देशमुख राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डीन डॉ. उदय मोहिते को सूचित किया।

पीड़ित छात्राओं को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, डॉ. उदय मोहिते ने पीटीआई को बताया कि मिड नाइट तक करीब 50 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से 20 को देर रात तीन बजे तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 30 छात्राएं अभी भी अस्पताल में हैं। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।

विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. उदय मोहिते ने कहा कि “पुरणमल लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शाम को वहां के खाने में जो वहां के लेडीज हॉस्टल है, वहां की लड़कियों ने खाना खाया था। खाना खाने के बाद दो घंटे बाद ही कुछ लोगों को उल्टी और थोड़ा सा इनइजी लग रहा था, इसलिए उन्होंने हमारे पास पेशंट को भेजे हैं। उसमें से शुरुआत में सात पेशंट आए थे, बाद में 10-12 पेशंट और एड हो गए। एहतियात के हिसाब से हमने उनको एडमिट किया है, उनको मेडिसिन देखकर रखे हैं। पूरा उसपर वॉच कर रहा है। उनका ऐसा कहना है कि ये पेशंट खतरे से बाहर हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *