Maharashtra: मुंबई के झावेरी बाजार में शुरू होने वाले दस दिनों के गणेश चतुर्थी उत्सव के कारण काफी चकाचौंध है, इस बाजार में चांदी से गणेश की मूर्तियां, आभूषण और सजावटी सामान बनते हैं। झावेरी बाजार में चांदी से बने हुए भगवान गणेश की पसंदीदा मिठाई मोदक और उनके वाहन चूहे भी मिलते हैं।
यहां के दुकानदारों का कहना है कि लोग इस दौरान भगवान गणेश से जुड़े चांदी के सिक्के भी खरीदते हैं, मुंबई का झावेरी बाज़ार आभूषण की दुकानों के लिए फेमस है। त्योहारों, शादियों और दूसरे समारोहों के दौरान गहनों की खरीदारी के लिए न केवल मुंबई बल्कि बाहर से भी लोग आते हैं।
ज्वैलरी शॉप के मालिकों का कहना है कि “मोदक में जैसे 10 ग्राम से स्टार्ट होता है और 15, 100, 150, 200 हर वेट के आते हैं। एक किलो तक मोदक बनता है, कस्टमर को रेट बढ़ गई तो कस्टमर का बजट भी हिल गया है, उस हिसाब से रेट के हिसाब से थोड़ा उसको वेट को लेस किया है तो क्या है कस्टमर्स को आसानी रहे लेने के लिए और उनके लिए बजट फ्रेंडली बन जाए।”
इसके साथ ही ग्राहकों का कहना है कि गणपति का त्योहार के लिए मोदक है जैसे गणपति बप्पा की मूर्तियां होती है वो चीजे हैं वो लेकर जाते हैं। गणपति के त्योहार के लिए हम लोग जो पानी के लिए चांदी के जो बर्तन रहते हैं जैसे कि पानी के गिलास, पानी की ट्रे ऐसी चीजें हम लोग खरीदते हैं, सब लोग अपने दिल से और ज्यादा मेहनत करके गणेश उत्सव में भाग लेते हैं, जबकी हम लोग क्या करते हैं हर साल कुछ ना कुछ करके चांदी का कॉइन लेते हैं। जमा करके रखते हैं और फिर उसे त्योहार के टाइम पर, गणेश चतुर्थी के टाइम पर अपना जो जो चीज चाहिए, गणपति को जो पसंद है, अपने गणपति को जो चीज लगती है वो हम लोग उसके एक्सचेंज करने को यहां आए हैं।”