Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दोनों उप-मुख्यमंत्री और पार्टी विधायकों के साथ की बैठक

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में आवास पर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत एनडीए गठबंधन के कई विधायकों के साथ बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की और यह बैठक आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिक रोडमैप तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी, महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे।

बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने कहा कि मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर मुख्यमंत्री और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में महायुति के समन्वय के नाते तटकरे साहब हो, उदय सामान जी हो, मैं हूं और इतर सदस्य भी उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक हुई और इस बैठक में ये तय किया गया कि सातों रीजन में महाराष्ट्र में 288 विधानसभा में बैठकें, संवाद सभा और संवाद यात्रा होगी।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों से बैठक होगी, पत्रकारों से संवाद होगा, वरिष्ठ नागरिकों से संवाद होगा और इंफ्लुएंसरों से संवाद होगा। सारे कार्यकर्ता एक होकर हर एक विधानसभा में जाहिर सभा लेंगे। जनता के बीच में किया गया काम, किए हुए लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *