Maharashtra: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बेलापुर इलाके में तड़के चार मंजिला इमारत ढह गई। घटना के बाद सूचना मिलने पर फौरन एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला।
राहत कर्मियों ने बताया कि इमारत के मलबे में अभी दो और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना शाहबाज गांव में सुबह में करीब चार बजे हुई, इमारत में तीन दुकानें और 13 फ्लैट थे।
मौके पर नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारी ने कहा कि “इमारत ढही तो उस समय 13 बच्चों सहित 52 लोग भाग निकले। दो लोगों को बचा लिया गया, बाकि कुछ लोग मलबे में फंसे हैं, जिनको बचाने के लिए राहत कार्य चल रहा है।”
नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारी ने बताया कि “उसमें करीब तीन दुकाने थीं और 13 फ्लैट थे तो उसमें करीब 39 लोग औऱ 13 बच्चे और कुल मिलाकर 52 लोग रेस्क्यू हुए हैं। यहां पर एनडीआरएफ की टीम है और एमएमसी की टीम है। मैं भी छह बजे साइट पर आया था, अभी रेस्क्यू वर्क चालू है।”
एडीआरएफ इंस्पेक्टर सुशांत कुमार शेट्टी ने बताया कि “यहां एजी प्लस की बिल्डिंग गिरी है जो कि 4 बजे गिरी थी। मैं अपनी टीम के साथ यहां पहुंचा औऱ हमारे साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी थी। हमने दो लोगों को मलबे में से निकाला है।”