Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण गंगापुर डैम में वॉटर लेवल बढ़ गया है।
डैम में लगभग 15 फीसदी वॉटर लेवल बढ़ने से टोटल 47 फीसदी पानी जमा हो गया है, इससे किसानों को काफी राहत मिली क्योंकि पानी से खरीफ की फसल को फायदा मिलेगा।
वहीं महाराष्ट्र सूखा प्रभावित येवला, नंदगांव, मालेगांव तालुका में अभी तक उतनी बारिश नहीं हुई है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
इस साल नासिक जिले में डैम में 12 फीसदी पानी कम है, जबकि दरना डैम से 3,746 क्यूसेक और नंदूर मध्यमेश्वर डैम से 8,804 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।