Maharashtra: पुणे पुलिस ने पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपित की मां को गिरफ्तार कर लिया है, नाबालिग की मां पर बेटे का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप है।
इस बात की पुष्टि हो गई है कि उसकी मां ने ही बेटे के ब्लड सैंपल को अपने ब्लड सैंपल से बदल दिया था, ताकि ये दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वे नशे में नहीं था, पुलिस उसकी मां को कोर्ट में पेश कर सकती है।
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना की जांच में ये पता चला है कि नाबालिग के ब्लड सैंपल उसकी मां के ब्लड सैंपल से बदले गए थे जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को पोर्श कार से 17 साल के नाबालिग ने मोटरसाइकिल पर सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित रूप से टक्कर मार दी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी, पुलिस ने दावा किया कि आरोपित नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।