Maharashtra: ठाणे केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट पर सीएम शिंदे ने कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में अमुदान केमिकल्स बॉयलर विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। सीएम शिंदे ने कहा है कि सरकार इस हादसे की हाई लेवल जांच कराएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी, उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

शिंदे ने कहा कि विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार वालो को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी, शिंदे ने यह भी कहा कि केमिकल फैक्ट्रियों की बाकी यूनिटों को रिहायशी इलाकों से दूर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, फैक्ट्री में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में छह पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। इनके शव इतनी बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

अधिकारियों ने बताया कि डोंबिवली एमआईडीसी इलाके के फेज टू की अमुदन केमिकल्स में गुरुवार दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर बॉयलर फट गया, इसके बाद हुए विस्फोट और आग लगने से आसपास की फैक्ट्रियां और घर भी चपेट में आ गए थे।

एनडीआरएफ ने कहा कि हादसे का शिकार हुई केमिकल फैक्ट्री ने फूड कलरों को बनाया और पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया, जो विस्फोट की वजह हो सकता है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह हाई लेवल की इंक्वायरी होगी, उनके ऊपर कड़़ी कार्रवाई की जाएगी, उनको बख्शा नहीं जाएगा और जिनकी मृत्यु हुई है, उनको मुख्यमंत्री सहायता निधि से पांच लाख रूपये दिए जाएंगे उनके परिवार को और जो घायल हैं, उनका इलाज अस्पताल में शासन करेगी और यहां पर जो बाकी जो यूनिट हैं, उनको भी यहां से शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *