Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लगने की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके के फेज-दो में ‘अमुदान केमिकल कंपनी’ के बॉयलर में करीब 1.40 बजे धमाका होने से भीषण आग लग गई और आसपास के कारखानों में भी फैल गई।
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग आसपास के कारखानों में काम कर रहे थे, राज्य उद्योग और श्रम विभाग ने बयान जारी कर कहा कि कारखाने का बॉयलर भारत बॉयलर विनियम, 1950 के तहत रजिस्टर्ड नहीं था।
सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और उद्योगों को खतरों के आधार पर ए, बी और सी के रूप में बांटने का फैसला लिया है, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों का खर्च सरकार उठाएगी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि इस घटना में पांच पुरुषों और दो महिलाओं के शव आग में इतने झुलस गए कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे पर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक्स’ पर कहा कि “उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों का इलाज एम्स, नेप्च्यून और ग्लोबल अस्पतालों में किया जा रहा है और उन्हें हर तरह की मदद दी जा रही है। उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव कार्य के लिए कई टीम और अधिकारी मौके पर हैं।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ब्लास्ट के घायलों से शहर के एम्स अस्पताल में मुलाकात की। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी तीन एजेंसियां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और टीडीआरएफ आग पर काबू पाने के लिए मौके पर काम कर रही हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण आग को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग बॉयलर में विस्फोट के कारण लगी।