Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी तालुका में भवाली बांध में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से चार नाबालिग थे, पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के नासिक रोड उप-नगर के गोसावी इलाके के पांच युवक शाम करीब चार बजे भवाली बांध पर पिकनिक मनाने गए थे। उनमें से दो पानी में उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने की वजह से डूबने लगे। बाकी तीन ने छलांग लगाई और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने की वजह से वे डूब गए।
घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लोगों की मदद से बाद में पांच पीड़ितों के शव बाहर निकाले गए और इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल भेजे गए।
मृतकों की पहचान 14 साल की इकरा दिलदार खान, 15 साल की नाजिया इमरान खान, 16 साल के मिस्बाह दिलदार खान, 17 साल के अनस खान दिलदार खान और 24 साल के हनीफ अहमद शेख के रूप में की गई है।