Maharashtra: कल्याण में महिला पर केमिकल से हमला, लैपटॉप लेकर फरार बदमाश

Maharashtra: महाराष्ट्र के कल्याण जिले में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला के ऊपर केमिकल से हमला कर दिया और लैपटॉल लेकर फरार हो गए, यह घटना उस वक्त हुई जब महिला मुंबई के अंधेरी से कल्याण जा रही थी। तभी कल्याण रेलवे स्टेशन पर पार्किंग एरिया में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उसके ऊपर केमिकल फेंक दिया और सामान लूटकर फरार हो गए।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अशोक कदम ने कहा, “26 साल की छात्रा अंधेरी से कल्याण की ओर यात्रा कर रही थी। जब वे कल्याण में पार्किंग एरिया में पहुंची, तो बाइक पर दो अज्ञात लोग आए और उसके ऊपर ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया और उसका लैपटॉप छीन लिया।”

वहीं पीड़िता का कहना है कि जब वे कल्याण पूर्व पहुंची, तो कुछ लोग आए और उसके ऊपर केमिकल फेंक दिया, जिसके बाद उसका दम घुटने लगा, आंखों के आगे अंधेरा छा गया। पीड़िता का कहना है कि लूटेरे उसका बैग, लैपटॉप और रुद्राक्ष की माला लेकर भाग गए। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है।

इंस्पेक्टर अशोक कदम ने कहा कि “एक छात्रा थी 26 साल की। जो अंधेरी से ट्रेवल करके कल्याण तक आई। कल्याण के रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद में पूरब की ओर वो चलती आई। वहां पर पार्किंग में दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार जिन्होंने उसके अंग के ऊपर व्हाइट पाउडर फेंका और उसकी वजह से उसको जलन हुई। और उसका जो लैपटॉप था छीन लिया।। हमारे डीबी टीम और क्राइम पीआई उसके लिए रिपोर्ट किए गए हैं। वो सीसीटीवी की छानबीन कर रहे हैं।”

इसके साथ ही पीड़िता ने कहा कि कल्याण के लिए आ रहे थे, आते टाइम जब हम कल्याण ईस्ट की तरफ आने के लिए किए तो वहां पर हम जब नाले के पास से मुड़े, तो मुड़ते टाइम वहीं पर हमारे साथ किसी ने कुछ केमिकल्स डाले। जिसकी वजह से मतलब मेरा दम जैसे घुटने लगा, आंख पर भी पर्दे पड़ गए और उस पर बोलने को भी नहीं हुआ। आवाज भी नहीं निकली। मेरे पास एक बैग था उसमें एक लैपटॉप था और एक रुद्राक्ष की माला थी जोकि चोरी हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *