Maharashtra: पुणे ड्राई फ्रूट्स एसोसिएशन भी पाकिस्तान को तुर्किये के कूटनीतिक और सैन्य समर्थन के जवाब में तुर्किये उत्पादों के बहिष्कार की बढ़ती भावना में शामिल हो गया है। यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य टकराव के बाद बढ़े तनाव के बीच हुई है। इस संघर्ष में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए तुर्किये के ड्रोनों के झुंड को भेजा था।
पूना मर्चेंट एसोसिएशन के नवीन गोयल ने कहा, “यह सीमा सुरक्षा बल के जवानों के प्रति हमारा समर्थन है जो हमारे लिए लड़ते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सकें। उनके समर्थन में हम तुर्की के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाते हैं।” भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए गए। यह हमला हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
द पूना मर्चेंट के निदेशक नवीन गोयल ने कहा, “हाल ही में जो भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ है, उसमें तर्की ने जो खुलेआम से जो समर्थन किया है पाकिस्तान को उसका हमारा कड़ा विरोध है। एक भारतीय नागरिक के तौर पर भी और एक व्यापारी होने के नाते भी। हम मोदी जी को पूरा समर्थन देते हैं जो 140 करोड़ वाली जनसंख्या वाली देश को एक हिम्मत दे रहे हैं और पूरी हिम्मत से आगे बढ़ रहे हैं। यह सीमा सुरक्षा बल के प्रति हमारा समर्थन है जो हमारे लिए लड़ते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सकें। तो हमारा भी हक बनता है कि एक व्यापारी होने के नाते हम उनका समर्थन करें।”