Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कर्नाला दर्रे पर एक बस पलटने से दो की मौत और 26 लोग घायल हो गए, यह बस मुंबई से कोंकण जा रही थी।सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
बस के नीचे फंसे कुछ यात्रियों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया, घायलों को कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस मुलुंड से रत्नागिरी की ओर जा रही थी, कर्नाला के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस में 35 यात्री सवार थे।
हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चला है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ, फिलहाल पुलिस हादसे के पीछे की वजह पता कर रही है। अस्पताल में मौजूद विपक्ष के पूर्व नेता प्रीतम म्हात्रे ने कहा कि बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
पनवेल पूर्व विपक्ष नेता प्रीतम म्हात्रे ने कहा कि “यह बस मुलुंड से कोंकण में जा रही थी, रत्नागिरी की तरफ और जो कर्नाला के पास उधर ये बस का एक्सीडेंट हुआ है और उसमें 35 लोग थे तो इसमें से 22 लोग अभी 22 से 24 लोग अभी एमजीएम में पनवेल में
गांधी हॉस्पिटल में जो जन और जो दो जन का डेथ हुआ है वो अभी पनवेल और मैं ये बताऊंगा जो एक्सीडेंट हुआ है वो एक दम भयानक हुआ है और रात के टाइम पर कैसा हुआ है ये सोचने वाली बात है क्योंकि रोड तो अभी अच्छा है ही, फिर भी अभी बताया नहीं जा सकता कैसे हुआ?”