Maharashtra: तेज गर्मी में तप रहा है विदर्भ, अलर्ट जारी

Maharashtra: महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के लोग चिलचिलाती धूप से खुद को बचाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से देश के इस इलाके में तापमान सबसे ज्यादा दिख रहा है। चंद्रपुर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ये भारत का सबसे गर्म शहर बन गया। पारा लगातार 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे। नगर निगम के ट्रक सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। हालांकि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की वजह से ये राहत कुछ देर के लिए ही होती है।

कई लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ते पारे और तेज धूप की वजह से वे अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। वे चाहते हैं कि भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार छुट्टी का ऐलान करे। चिलचिलाती धूप से कोई राहत न मिलने और तापमान में और बढ़ोतरी के अनुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से घरों से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मानसून विभाग के वैज्ञानिक प्रवीण कुमार ने कहा, “पिछले तीन दिनों से जो हमारे विदर्भ के जो क्षेत्र हैं। सबसे गर्म स्थानों में आ रहे हैं और इसकी संभावना जताई जा रही है अगले तीन से पांच दिन तक विदर्भ के लगभग सभी जिलों के जो तापमान रहेंगे वो सामान्य से ऊपर बने रहेंगे और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जो तापमान है वो 44-45 तक पहुंचने की भी संभावना है। इसको देखते हुए अभी विदर्भ के जिलो में हीटवेव की चेतावनी दी गई है। आज के लिए कुछ जिलों में हमने हीटवेव की चेतावनी दी जिसको हमने येलो अलर्ट पर रखा है लेकिन डे टू डे थ्री 23 और 24 के लिए विदर्भ के जिलों के लिए आरेंज अलर्ट्स की चेतावनी दी गई है, जिसका मतलब कि हीटवेव की जो परसिसटेंसी है, उसका इम्पैक्ट है वो ज्यादा हो सकता है।”

निवासियों ने कहा, “आज के तारीख में ऐसा हो गया है कि बाहर का अगर व्यापारी अगर चंद्रपुर आया वह बस से, ट्रेन से नीचे उतरा तो उसी टाइम पे टूसरी ट्रेन पकड़कर वापस चले जाता है। इतनी गर्मी का रीजन ये समझ में नही आ रहा कि व्यापारियों की हालत खराब है, लोग परेशान है। सूरज आग उगल रहा है, लोगों को समझ में नही आ रहा इतनी गर्मी अचानक से ऐसा कैसे बढ़ गई है।”

“इतनी आग उगल रही है कि हमारे बच्चे घर के बाहर नही निकल पा रहे हैं। एसी और कुलर कोई काम नही कर रहा है।हम गवर्नमेंट से यही विनती करते हैं कि गवर्नमेंट छुट्टी दे इस धूप के कारण। आज धूप का इतना आग उगल रही है कि हम घर के बाहर नही निकल पा रहे हैं और रात में भी ऐसा गर्म महसूस होता है कि कूलर और एसी भी काम नही कर पा रहे हैं। अभी अप्रैल की बाइस तारीख हो रही है इतना ज्यादा टंपरेचर हो जा रहा है कि मतलब आदमी दस बजे से रोड पर कर्फ्यू का हालत हो जा रहा है। और रात के दस-ग्यारह बजे तक भी टंपरेचर नहीं कम हो रहा है, लेकिन इससे यहां के रहने वाले रहवासियों को नागरिकों के उपर में, छोटे बच्चों के स्वास्थ पे क्या परिणाम हो रहा है। इसके बारे में कोई चिंता मनन किया नही जा रहा है, तो हम सब चंद्रपुरवासियों की तरफ से सरकार से, प्रतिनिधियों से यह निवेदन है कि भई कि इसके ऊपर क्या उपाय योजना की जाए।”

0 thoughts on “Maharashtra: तेज गर्मी में तप रहा है विदर्भ, अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *