Maharashtra: मुंबई देश की फिनटेक राजधानी बनने के लिए तैयार- देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाले दिनों में मुंबई देश की फिनटेक राजधानी बन जाएगी। वे मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में विश्व हिंदू आर्थिक मंच (WHEF) के वैश्विक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सालाना वैश्विक सम्मेलन के आयोजन के लिए मुंबई को चुनने के लिए विश्व हिंदू आर्थिक मंच (WHEF) का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। 13 से15 दिसंबर तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में आयोजित होने वाला ये कार्यक्रम अर्थशास्त्र, व्यवसाय और नए विचारों को साथ लाता है।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा,”मैं वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम का भी आभार व्यक्त करता हूं कि आपने इस बार एनुअल कॉन्फ्रेंस के लिए महाराष्ट्र को चुना, मुंबई को चुना और मैं ऐसा मानता हूं कि मुंबई न केवल हमारे देश की आर्थिक राजधानी है, आने वाले दिनों में फिनटेक की राजधानी मुंबई बनने जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *