Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, विधायक लेंगे शपथ

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र शुरू हो गया है, इस सत्र में सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और फिर महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। बीजेपी के सीनियर विधायक कालिदास कोलंबकर ने विधायक पद की शपथ ली और उसके बाद राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया।

नौ बार के विधायक, कोलंबकर सदन में सबसे सीनियर विधायक हैं और मुंबई में वडाला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नौ दिसंबर को होगा, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार का विश्वास मत होगा और राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

नई सरकार ने पांच दिसंबर को शपथ ली, जिसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में लौटे, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

उदय सामंत, नेता, शिवसेना “15 दिन पहले हमारी जो विधानसभा का जो चुनाव हुआ था उसमें जो चुन के आए 288 एमएलए उनका ओथ सेरेमनी उनका आज विधानभवन में है। तीन दिन का ये अधिवेशन है और इसमें मेरे ख्याल से विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होने वाला है। उसका भी अर्जी भरने का प्रोगाम इसमें आया है। ये तीन दिन का अधिवेशन है उसमें ज्यादा से ज्यादा 288 हमारे चुनके आने वाले जो आए विधायक उनका ओथ सेरेमनी है। तीनों नेता बैठकर मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा ये तय करेंगे और जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।”

अनमोल खटाल, विधायक, शिवसेना “ये बाहर के लोगों के लिए टफ था, जिस तरह से हम ग्राउंड पर काम कर रहे थे हर गांव में काम कर रहे थे तो हमें पूरा विश्वास था कि हम चुनाव जीतेंगे। मेरे कार्यकर्ताओं को विश्वास था, महायुति के जो पदाधिकारी हैं सबको विश्वास था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *