Lakhpati Didi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 100 दिन की कार्य योजना के तहत 11 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में ‘लखपति दीदी’ योजना की लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटेंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “100 दिन की जो कार्य योजना थी हमारे विभाग की उसमें हमने तय किया था कि 11 लाख लखपति दीदी और बनाएंगे। आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 11 लाख लखपति दीदी बनाने का संकल्प ग्रामीण विकास विभाग ने आजीविका मिशन के तहत पूरा कर लिया है और हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदीयों को प्रतिकात्मक रूप से वहां प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। “