Chhath Puja: छठ के आखिरी दिन उगते सूरज को ‘उषा अर्घ्य’ देने के लिए श्रद्धालु शुक्रवार सुबह मुंबई के जुहू बीच पर पहुंचे, उन्होंने महापर्व के आखिरी दिन जुहू बीच पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा की।
छठ का व्रत 36 घंटे तक रखा जाता है। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही ये त्योहार खत्म होता है।
चार दिवसीय त्योहार पांच नवंबर को ‘नहाय खाय’ के साथ शुरू हुआ। इसमें लोग घरों को साफ करते हैं और लहसुन, प्याज नहीं खाते। इसकी बजाय शुद्ध शाकाहारी भोजन किया जाता है।
छह नवंबर को, ‘खरना’ में दिन भर का उपवास और शाम को गुड़ और चावल से बने भोजन के साथ 36 घंटे का सख्त उपवास शुरू होता है। इस दौरान व्रत करने वाले लोग पानी भी नहीं लेते हैं, छठ मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है।