Baba Siddique: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नांदेड़ में एकनाथ शिंदे ने कहा कि मामला फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (एफटीएससी) में जाएगा और किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।
एनसीपी (शरद चंद्र पवार) नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, मामले में अब तक दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि “अभी हत्यारे तो जो दो लोग थे वहां पर, जैसे ही बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई उसी जगह पर मौजूद हमारी पुलिस ने इतनी भीड़ होने के बावजूद उनको पकड़ा और हथियार भी पकड़ा है। एक आरोपी फरार है जिसके पीछे हमारी पूरी टीम पुलिस की काम कर रही है। ये जो हत्या हुई है इसके पीछे कौन है, इसका सूत्रधार कौन है? ये सब निकालेंगे और इसको पकड़ कर कड़ी सजा सरकार देगी, कोर्ट में पेशी करेंगे और ये केस फास्ट ट्रैक में चलाएंगे। यहां मुंबई में आकर ऐसे गैंगवार का काम करना ये उनको महंगा पड़ेगा और सरकार पूरी तरह ऐसे लोगों को, कोई भी हो उसको बख्शा नहीं जाएगा, उसको कड़ी से कड़ी सजा सुनाएंगे।”