Baba Siddique: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय थे, कोविड महामारी के दौरान मरीजों को दवाईयां मुहैया कराने पर उनकी काफी तारीफ हुई थी। वे अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए भी मशहूर थे। उनकी पार्टियों में बॉलीवुड के नामचीन सितारे शामिल होते थे। उन्हें सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त समेत कई बॉलीवुड सितारों का करीबी माना जाता था।
बाबा सिद्दीकी ने महाराष्ट्र विधानसभा में बांद्रा वेस्ट सीट की तीन बार नुमाइंदगी की, उनके बेटे जीशान सिद्दीकी फिलहाल मुंबई से कांग्रेस विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी इस साल कांग्रेस छोड़कर एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल हो गए, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई। सिर्फ इतना कहा था कि “कुछ बातें अनकही रहना बेहतर हैं।” वे करीब 48 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे।
एनसीपी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए खास कर मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार का भार बाबा सिद्दीकी पर सौंपती थी। बाबा सिद्दीकी को करीब साढ़े नौ बजे मुंबई के खेर नगर में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर तीन लोगों ने रोका और गोली मार दी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण ने बताया कि “कांग्रेस हम लोग साथ थे। वो एमएलए थे हमारे सामने मंत्री भी रहे। बाबा एक दिलदार आदमी था, बाबा एक जांबाज एक साथी था और उन्होंने पॉलिटिकली बहुत अच्छा काम किया। उनका जो स्वभाव था एक दिलदार आदमी था और लोगों की सेवा करने, काम करने में और पॉलिटकली मेच्योरिटी थी उनमें।”
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि “विश्वास नहीं होता ये सुनकर कि बाबा सिद्दीकी नहीं रहे और हमारे दोस्त, तीन दशक हमारी पुरानी दोस्ती। कांग्रेस में कई साल इकट्ठे हमने काम किया। मुंबई बीच मुंबई के एक इतने वरिष्ठ राजनेता की यूं इस तरह गोली मारकर हत्या कर दी जाए ये सुनकर विश्वास नहीं होता। भगवान उनकी परिवार को जीशान को हिम्मत दें। इससे ज्यादा कुछ कहने की क्षमता नहीं है।”