Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी जाने का रास्ता बंद हुए 17 दिन, इस सप्ताह के अंत तक यात्रा शुरू होने की उम्मीद

Vaishno Devi Yatra: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर यात्रा 26 अगस्त को भूस्खलन के बाद से बंद है, भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे।

गुरुवार को यात्रा बंद हुए 17 दिन हो गए, कई श्रद्धालु अब भी कटरा में यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह मंदिर जाकर पूजा-अर्चना कर सकें। इनमें महाराष्ट्र के नासिक से आए कुछ श्रद्धालु भी हैं, वे 12 दिन से कटरा में यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा रुकने से उनकी योजना पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गई है। नए सिरे से योजना बनाना यात्रा शुरू होने पर निर्भर है, अधिकारियों के बताया कि इस सप्ताह के अंत तक यात्रा फिर से शुरू हो सकती है।

नासिक से आए श्रद्धालुओ ने बताया कि “हमारा 22 दिन का सफर था पर अब हमारे पास 10 ही दिन रह गए, हमने कटरा में 12 दिन कटाएं हैं। अब मंदिर खुलेगा, परसों खुलेगा वही बोल रहे थे। श्राइन बोर्ड के पास हर रोज जा रहे थे हम, वो वही बता रहे थे परसों खुलेगा, परसों खुलेगा ऐसा करते-करते हमारे 12 दिन बीत गए इधर ही। अभी 10 दिन रह गए हमारे पास अभी रात-दिन का सफर करते-करते हमें 10 दिन में ही 2000 किलोमीटर का सफर काटना है।”

इसके साथ ही कहा कि “पिछले 12 दिनों से कटरा में रुके हुए हैं। हमको जाना था 22 दिन का सफर था नासिक का। तो हम इधर 12 दिन इधर ही डाल दिए क्योंकि ये श्राइन बोर्ड का प्रॉब्लम है, श्राइन बोर्ड बोलता है आज खुलेगा, कल खुलेगा ये फिक्स डेट नहीं बोल रहा है इसलिए हम 12 दिन हो गए ऐसे ही रुके हुए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *