Srinagar: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर घाटी में पर्यटन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं, इसके तहत चंडीगढ़ के एक निजी कॉलेज के दर्जनों कश्मीरी छात्रों ने श्रीनगर की मशहूर डल झील में शिकारा रेस का आयोजन किया।
जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर शिकारा रेस की शुरुआत की, उन्होंने बताया कि इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह की कई पहल चल रही हैं।
शिकारा रेस में शामिल लगभग 50 प्रतिभागियों ने ये संदेश दिया कि कश्मीर पर्यटकों के लिए सुरक्षित है, प्रतिभागियों के मुताबिक हाल के सालों में निजी कॉलेज द्वारा आयोजित इस तरह का येे छठा कार्यक्रम था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हजारों बुकिंग रद्द कर दी गईं, जिससे इलाके के पर्यटन उद्योग पर निर्भर अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगा।
पर्यटकों की वापसी को बढ़ावा देने और पर्यटकों की संख्या में गिरावट से प्रभावित स्थानीय अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई उपाय और पहल की जा रही हैं।
निजी कॉलेज के चेयरमैन ने बताया कि “आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज चंडीगढ़ के जम्मू कश्मीर के छात्रो ने आज जल देख के..सिक्स आर्यन शिकारा रेस का आयोजन किया है इस आयोजन का जो ऑब्जेक्टिव वो जम्मू कश्मीर में टूरिज्म को अट्रेक्ट करने के लिए है पहलगाम अटैक के बाद टूरिज्म काफी कम हुआ तो लोगों का विश्वास जीतने के लिए बताने के लिए कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है, स्वर्ग था, स्वर्ग रहेगा तो आज जम्मू कश्मीर के जो बच्चे हैं, उन्होंने निश्चय लिया है और ये पहली बार नही ये छठी रेस आर्यन के बच्चे करवा रहे हैं ताकि और टूरिज्म बढ़े यहां पर”
इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्री ने कहा कि “कई काॅशन किए गए हैं कि टूरिज्म को बढ़ावा मिले और मैं, समझती हूं कि काफी अब कुछ दिनों में काफी फर्क आया हुआ है और उसकी एक शुरुआत ये जो आज शिकारा रेस यहां पर हुई है जो बच्चे आपने देखे हैं चालीस के करीब इसकी एक शुरुआत ये भी हुई है कि इसकी वजह से भी और ज्यादा जो है टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके और सीजन यही है क्योंकि बाहर बहुत ज्यादा गर्मी है और जम्मू कश्मीर का मौसम आप देखे तो थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो बिल्कुल टेम्परेचर चेंज हो जाता है तो ये भी एक रीजन है कि जम्मू कश्मीर बहुत खूबसूरत जगह है यहां ऐसे- ऐसे एरिया हैं जो कहीं और नही मिल पाएंगे।”
वही छात्र और प्रतिभागियों का कहना है कि “यह हमारी सिक्स शिकारा रेस है आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज की तरफ से इसका मेन मोटिव यही है कि जो पहलगाम का अटैक होने के बाद कश्मीर में टूरिस्ट का आना बंद हो गए हैं तो ये उनको अट्रेक्ट करने के लिए है जो कश्मीर पहले भी सेफ था अभी भी सेफ है तो वेलकम यू जैसे आपको पहले वेलकम करते थे अभी भी वैसा ही वेलकम होगा”