Srinagar: नृत्य-संगीत से भरे खुशनुमे पल में फूलदार बादाम के पेड़ों के बीच वक्त बिताते परिवार, श्रीनगर के सैकड़ों लोग बादामवारी गार्डन में ‘बादाम ब्लूम फेस्टिवल’ मनाने के लिए इकट्ठा हुए। जिसे वसंत ऋतु के आगमन के तौर पर मनाया जाता है।
कश्मीर घाटी के अलग-अलग टूरिस्ट जगहों पर इस एक दिवसीय महोत्सव का आयोजन हुआ। पर्यटन निदेशक कश्मीर राजा याक़ूब ने बताया कि “हमने पूरे कश्मीर घाटी में जो टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं और हमने प्लान किया और भी डेस्टिनेशन पर कि हम स्प्रिंग का स्वागत करेंगे इन त्योहारों के जरिए। आज जो ये है ‘बादाम ब्लूम फेस्टिवल’ क्योंकि बादामवारी जो है पूरी दुनिया में मशहूर है।
इसके अलावा वाइल्ड ट्यूलिप फेस्टिवल पंपोर में करेंगे, एक मस्टर्ड फेस्टिवल पुलवामा में करेंगे। इसके अलावा चेरी ब्लॉसम का फेस्टिवल हम दारा में करेंगे। इसके अलावा हम बैसाखी फेस्टिल करेंगे। एक हफ्ते में हम ये फेस्टिवल करेंगे।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई दूसरे लोग भी मौजूद थे। ‘बादाम ब्लूम फेस्टिवल’ कार्यक्रम में संगीत और नृत्य का आयोजन किया गया था और इसके अलावा लोकल उत्पाद बेचने वाली दुकानें ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।